गाजे-बाजे के साथ निकाली गयी कलश यात्रा

शेयर करे

पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। बिलरियागंज विकास खंड अंतर्गत ग्राम पटवध कौतुक के प्राचीन शिव मंदिर पर नौ दिवसीय मानस महायज्ञ एवं श्रीराम कथा का आयोजन किया गया है। शुक्रवार को हाथी-घोड़े व ढोल नगाड़े के साथ भक्ति धुन पर नाचते गाते एवं आसपास के गांव से 501 कुंवारी कन्याओं व महिलाओं ने भव्य कलश यात्रा निकाली। विशेष सहयोग की भूमिका में गांव के वरिष्ठ समाजसेवी श्यामकरन राय, ग्राम प्रधान सुरेश्वरी दत्त उपाध्याय उर्फ रमंटू उपाध्याय, मंदिर के पुजारी राजेश दास, सुभाष राय, सूरज प्रकाश राय, सोनू राय मौजूद रहे।
कलश यात्रा मंदिर परिसर से निकलकर पटवध कौतुक तथा पटवध सुधाकर होते हुए पासवान बस्ती, शर्मा बस्ती होते हुए सरैया बाजार के रास्ते से पुनः मंदिर परिसर में आकर समाप्त हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ 21 फरवरी से चल कर एक मार्च को समापन किया जाएगा। समापन के दिन बृहद भंडारे का आयोजन किया गया है। यज्ञपूजन का कार्यक्रम श्रीकांत पांडे महाराज के सानिध्य में चलेगा। तत्पश्चात शाम को श्रीराम कथा एवं भागवत कथा का अमृत पान होगा। कथावाचक के रूप में वाराणसी से आये पंडित प्रभाकर त्रिपाठी तथा मानस मर्मज्ञ ललित गिरी जी महाराज के मुखारविंद से सुनाई जाएगी। क्षेत्रवासियों द्वारा तन, मन, धन से अपना पूरा समय यज्ञ पूजन में दिया जा रहा है। इस समय पूरा क्षेत्र राममय बना हुआ है। इस मौके पर कृपा शंकर राय, हरिकेश गुप्ता, अमित राय, अखिलेश राय, रामबचन राय, रणधीर विश्वकर्मा, इंद्रदेव राय, आदित्य राय, शिवम राय, राजा राय, चंद्रकांत राय उर्फ डब्बू राय, शेंपूल राय, अभिषेक राय, मान राय आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-बबलू राय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *