पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। मुबारकपुर थाना अंतर्गत देवकली तारन गांव निवासी रोहित दुबे अपने परिवार के भरण पोषण के लिए किसी कंपनी के माध्यम से 26 अक्टूबर 2024 को कुवैत गया हुआ है जहां उसको जिस काम में भेजा गया था उसके बदले उसे दूसरा काम दे दिया गया है जिसको वह करने में असमर्थ है और वहां 18 घंटे की उससे ड्यूटी ली जा रही है। स्वास्थ्य चिकित्सा की कोई व्यवस्था नहीं है। खाना भी समय से नहीं मिलता जिसको लेकर रोहित दुबे अपने पिता से रो रो कर अपना हाल बताया। बेटे की बात सुनकर पिता काफी परेशान है और जिला प्रशासन से गुहार लगाई कि मेरे पुत्र की वापसी स्वदेश कराई जाए। मेरे पुत्र के ऊपर कुवैत में भारी संकट पड़ा हुआ है।
रिपोर्ट-बबलू राय