मिठाई की दुकान पर छापेमारी, एक्सपायरी मिली कोल्ड ड्रिंक

शेयर करे

पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। कंन्धरापुर थाना अंतर्गत भंवरनाथ चौराहे पर राधिका स्वीट्स एंड स्नैक्स की दुकान पर सोमवार की शाम को सदर तहसील के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सुनील कुमार धनवंता तथा कंधरापुर थाना अध्यक्ष कृष्ण कुमार गुप्ता की संयुक्त टीम द्वारा छापेमारी की गई।
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट का कहना था कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि दुकानदार के द्वारा दुकान में रखे गए कोल्ड ड्रिंक जो ग्राहकों को बेचे जा रहे हैं वह एक्सपायरी डेट के हैं। इस सूचना पर संयुक्त टीम द्वारा दुकान में जांच पड़ताल की गई जहां कई तरह के कोल्ड ड्रिंक एक्सपायरी डेट के मिले अधिकारियों द्वारा मिठाई का सैंपल भी लेकर जांच के लिए लेबोरेटरी में भेजा गया रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाही की जाएगी। इस सिलसिले में दुकानदार ने बताया कि कोल्डड्रिंक के एजेंन्सियों द्वारा मेरी दुकान में माल रख दिया जाता है। यह मुझको नहीं जानकारी थी कि एक्सपायरी है इसमें जिम्मेदारी उनकी बनती है ऐसे माल की सप्लाई मेरी दुकान पर क्यों करते हैं।
रिपोर्ट-बबलू राय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *