कोतवाल से मिल पत्रकारों ने की बैठक

शेयर करे

माहुल आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के तहसील अध्यक्ष शशिकांत पांडेय के नेतृत्व में पत्रकारों का एक प्रतिनिधि मंडल सोमवार को कोतवाल फूलपुर सच्चिदानंद यादव से मिला। जिसमें एक दैनिक समाचार पत्र के प्रतिनिधि चंद्रमौली पांडेय के साथ रविवार रात असलहे के बल पर धमकी देने वाले दबंग पर कठोर कार्यवाही की मांग की गयी। उसके बाद प्रतिनिधि मंडल ने बैठक कर घटना की निंदा करते हुए आगे की रणनीति पर चर्चा किया।
शशिकांत पांडेय ने कहा कि फूलपुर क्षेत्र के उत्तमा गांव निवासी चंद्र मौली पांडेय उर्फ मुन्ना जनसंदेश टाइम्स के फूलपुर के प्रतिनिधि हैं। रविवार रात उन्हीं के गांव के एक दबंग द्वारा असलहे के बल पर उनकी बाइक को रोक कर उन्हें जान से मारने की धमकी दिया गया। यह काफी दुर्भाग्य पूर्ण घटना है। कोतवाल ने दबंग पर कार्यवाही का भरोसा दिया है। उन्होंने कहा कि 48 घंटे के अंदर यदि फूलपुर पुलिस दबंग पर कार्यवाही नहीं करती है तो हम आगे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
बैठक में रवि प्रकाश सिंह, सिद्धेश्वर पांडेय, श्याम सिंह, अखिलेश विश्वकर्मा, मनोज मोदनवाल, मो.अकलैन, अदील अहमद, विष्णु शर्मा आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-श्यामसिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *