मार्टिनगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय तहसील क्षेत्र के चंद्रावती देवी इंटर कालेज परिसर में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में डॉ.संतोष कुमार मिश्रा उपस्थित रहे। विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों में प्रमुख बेचन मिश्रा, सहायक अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग श्रीप्रकाश राय, अरुण पाठक आदि शामिल हैं।
डॉ.संतोष कुमार मिश्रा ने कहा कि हमारी शुभकामना है कि यह विद्यालय निरंतर आगे बढ़े और मैं अपनी तरफ से इस विद्यालय को एक क्लास रूम देने की घोषणा कर रहा हूं। कार्यक्रम प्रस्तुत कर रही छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन के रूप में उन्होंने एक हजार रुपये प्रदान किया। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम से लोगों में उत्साह जागृत होता है तथा छात्र-छात्राओं का पठन-पाठन में दिमाग भी काम करता है। विनोद राय ने कहा कि इस विद्यालय की प्रगति और विद्यालय के संरक्षक डॉ.एलडी पाठक का धन्यवाद देता हूं जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में अपनी एक अलग मिसाल कायम की है। प्रबंधक विजय प्रकाश पाठक ने आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अभिषेक पाठक, राम जी पाठक, प्रखर पाठक का विशेष योगदान रहा। अध्यक्षता विनोद राय पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा एवं संचालन मनोज पाठक ने किया।
रिपोर्ट-अद्याप्रसाद तिवारी