मार्टिनगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय तहसील क्षेत्र अंतर्गत बरदह स्थित गांधी स्मारक त्रिवेणी पीजी कालेज में चल रहे राष्ट्रीय योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के पांचवें दिन महाविद्यालय में महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.संजीव कुमार मुख्य अतिथि के रूप स्वयं सेवकों के उत्साहवर्धन हेतु उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.विजय कुमार राय तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रीय सेवा योजना उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय निदेशक समरदीप सक्सेना तथा महाविद्यालय के संस्थापक प्राचार्य प्रो.सच्चिदानंद राय उपस्थित रहे।
राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ.देवेंद्र कुमार ने बताया कि मुख्य अतिथि के रूप में पधारे कुलपति ने समाज सेवा के माध्यम से शिक्षा और समाज के मध्य समन्वय स्थापित करने पर जोर दिया। क्षेत्रीय निदेशक ने अपने अनुभव को साझा करते हुए बताया कि दैवीय आपदा जन जागरूकता कार्यक्रम आदि के माध्यम से राष्ट्रीय सेवा योजना अपने नए कलेवर के रूप में प्रस्तुत है। संस्थापक प्राचार्य ने महाविद्यालय की स्थापना से लेकर वर्तमान समय तक महाविद्यालय के विकास यात्रा के बारे में बताया। कार्यक्रम का संचालन डॉ .देवेंद्र कुमार पाण्डेय तथा स्वागत वक्तव्य प्रो.अजीत प्रसाद राय ने दिया। उन्होंने बताया कि कुलपति विभिन्न देशों में अपने कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए। सबसे अधिक पुरस्कार प्राप्त करने वाले गणितज्ञ प्रोफेसर संजीव कुमार के बारे में बताते हुए अजीत प्रसाद राय ने कहा कि बहुत ही विद्वान हैं। प्रो.बलवंत सिंह ने अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर स्वयं सेवक सचिन विश्वकर्मा का जो कर्तव्य पथ पर विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व किया था उसका सम्मान तथा सेवानिवृत शिक्षक प्रो.कृष्ण सिंह का सम्मान किया गया।
रिपोर्ट-अद्याप्रसाद तिवारी