अभिभावकों को लूट रहे कान्वेंट स्कूल

शेयर करे

आज़मगढ़ (सृष्टिमीडिया)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं द्वारा जिले में व्याप्त शैक्षिक एवं सामाजिक समस्याओं के समाधान हेतु जिलाधिकारी को 18 सूत्री मांगों का ज्ञापन दिया गया। जिला संयोजक आलोक ने बताया कि स्ववित्त पोषित महाविद्यालय, माध्यमिक विद्यालयों, कोचिंग संस्थानों एवं सरकारी अस्पतालो में व्याप्त अनियमितताओं की जांच कर कठोरतम करवाई करने एवं विभिन्न सामाजिक विषयों के समाधान करने के लिए अपर जिलाधिकारी आज़ाद भगत सिंह को ज्ञापन दिया गया। आज़ाद भगत सिंह द्वारा एक सप्ताह के पश्चात पुनः मिलने को कहा गया। ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया कि जिले में बग़ैर मानक व मान्यता से संचालित हो रहे प्ले स्कूलों की जांच कर मानक के विपरीत चल रहे ऐसे स्कूलों को तत्काल बंद किया जाए। प्राथमिक विद्यालयों में दिए जा रहे मिड डे मील की गुणवत्ता निरर्थक हो गई है, एवं जो भोजन मेन्यू निर्धारित है उसका पालन नहीं होता। जिले के कॉन्वेंट व सीबीएसई बोर्ड के स्कूलों में प्रत्येक वर्ष शुल्क वृद्धि की जा रही है इसका एक मानक तय किया जाए, प्रत्येक वर्ष पुस्तकें एवं ड्रेस कोड भी बदल दिए जाते हैं तथा अभिभावकों से निश्चित दुकान से क्रय करने के लिए बाधित किया जाता हैं। एक विद्यालय में एक बार प्रवेश लेने पर कक्षा 12वीं तक पढ़ा जा सकता है लेकिन जिले के निजी विद्यालयों में प्रत्येक वर्ष प्रवेश शुल्क वसूला जा रहा है जिसे तुरंत रोका जाए।
इस अवसर पर आदित्य ग़ांधी, ज्ञान प्रकाश सिंह, दीपक पटेल, सत्यम प्रजापति, आलोक मिश्रा, उत्कर्ष पांडेय, आदित्य गुप्ता, सत्यम जायसवाल, गुड़िया, अंजलि, खुशबू, सत्यगोविंद वर्मा, विवेक, सुमित, आर्यन शर्मा, राजन, लकी गौतम, मुद्दीत ठाकुर, तन्मय, आकाश गोंड़, सत्यम अस्थाना आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *