तरवां आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय विकास खंड के बेल्हाड़ीह ग्राम सभा में ग्राम प्रधान और सचिव के ऊपर लगे आरोपों को ग्राम प्रधान व अन्य ग्रामीणों ने सिरे से खारिज किया। जहां अभी कुछ दिन पहले ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान व सचिव के ऊपर यह आरोप लगाया था कि पात्र लोगों को आवास नहीं दिया जा रहा है। जब इस प्रकरण पर ग्राम सभा में पहुंचकर ग्राम प्रधान व अन्य ग्रामीणों से जानकारी प्राप्त की गई तो उन्होंने बताया कि ग्राम प्रधान का कार्यकाल ठीक है और उनके द्वारा ग्राम सभा में बहुत सारा विकास का कार्य किया गया है। वहीं ग्राम सभा के रहने वाले रमेश राम ने आवास न मिलने की बात कही। जब इस बारे में ग्राम प्रधान से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि उनके पास पहले से ही पक्का मकान है जबकि रमेश राम ने बताया कि बंटवारे में उनको कच्चे मकान में हिस्सा मिला है बरहाल ये तो जांच का विषय है।
रिपोर्ट-दीपक सिंह