सेना के जवान का शव पहुंचा घर, मचा कोहराम

शेयर करे

पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जनपद के रौनापार थाना क्षेत्र अंतर्गत बक्शीपुर बघावर गांव निवासी सेना में तैनात जवान राजेश पटेल की बीते दिन अहमदाबाद में सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी। वही मृत जवान का शव सोमवार को जब उनके पैतृक आवास पहुंचा तो लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं लोगों ने जुलूस निकालकर जगह-जगह जवान को श्रद्धांजलि दी।
रौनापार थाना क्षेत्र के बक्शीपुर बघावर गांव निवासी राजेश पटेल उम्र लगभग 28 वर्ष पुत्र कोमल पटेल आर्मी में नायक पद पर कार्यरत थे। जवान राजेश पटेल की अहमदाबाद में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। सोमवार को जब उनका पार्थिव शव क्षेत्र में पहुंचा तो बिलरियागंज बाजार, बघैला, भीमबर, चालाकपुर, चांदपट्टी कादीपुर, रौनापार स्थित कारगिल शहीद तिराहा, खोजौली आदि जगहों पर लोग अपने हाथों में तिरंगा लेकर जुलूस निकालकर जवान को श्रद्धांजलि दी। वही कादीपुर स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रबंधक बृजकिशोर शर्मा के नेतृत्व में शिक्षकों के साथ-साथ छात्र-छात्राओं ने जवान को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर सगड़ी एसडीएम नरेंद्र कुमार गंगवार, भाजपा के वरिष्ठ नेता घनश्याम पटेल, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अजमतगढ़ मनीष मिश्रा सहित तमाम लोग जुलूस में शामिल हुए और जवान को श्रद्धांजलि दिया। उनके बड़े भाई हरिराम पटेल ने बताया कि उनका विवाह सन 2021 में कविता पुत्री जेके सिंह के साथ हुआ था। मौत की सूचना पर माता चनवती देवी व पत्नी कविता सहित परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। जवान का दाह संस्कार दोहरीघाट स्थित मुक्तिधाम पर किया गया।
रिपोर्ट-बबलू राय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *