आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जिला पंचायत अध्यक्ष विजय यादव की अध्यक्षता में सोमवार को विकास भवन के सभागार में राष्ट्रीय एकीकरण योजना के अंतर्गत जिला एकीकरण समिति की बैठक हुई। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय एकीकरण, जिला एकीकरण की बैठकों से स्वतंत्रता संग्राम, स्वतंत्रता सेनानियों के इतिहास की जानकारी प्राप्त होती है। सभी लोगों को इतिहास को जानने की जरूरत है। प्रत्येक व्यक्ति अपने जीवन में कोई न कोई इतिहास जरूर बनाता है।
अध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि राष्ट्रीय एकता, भाईचारा, धर्म निरपेक्षता एवं लोकतंत्र की भावना बढ़ाने तथा सांप्रदायिक एकता एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण को निरंतर कायम रखने के लिए इस प्रकार की बैठक आयोजित किया जाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि भारत कश्मीर से कन्याकुमारी तक विभिन्न धर्म, सभ्यताओं, विचार एवं संस्कृति का देश है, यहां सभी लोग आपस में भाईचारे की भावना एवं एकता के साथ रहते हैं। पूरा भारत घूम लिया जाए, तो पूरी दुनिया घूमने के बराबर होगा। श्री यादव ने कहा कि समिति एक ऐसा प्रस्ताव सभी जनप्रतिनिधियों से विचार विमर्श से तैयार करें, जिससे एक म्यूजियम बनाया जाए। उन्होंने कहा कि म्यूजियम में जनपद के इतिहास एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं महापुरुषों से संबंधित जानकारी को संरक्षित किया जाए।
विधायक आलमबदी ने कहा कि राष्ट्रीय एकीकरण समिति द्वारा संपन्न कराए जाने वाले कार्यक्रम तैयार किया जाय। अगली बैठक में जनपद की महान विभूतियांे, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का जन्म दिवस मनाने की सूची प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय एकीकरण के संबंध में आज के युवाओं, छात्र-छात्राओं को जानकारी दी जाए। स्कूल, कॉलेज में राष्ट्रीय एकीकरण के कार्य कराये जाएं।
बैठक में परियोजना अधिकारी ऋचा सिंह, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी, कन्हैयालाल, अनीश, जयप्रकाश नारायण, उमेर नकवी, रविंद्र नाथ राय आदि उपस्थित रहे। संचालन रघुनारायण पांडेय ने किया।
रिपोर्ट-सुबास लाल