बूढनपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय नगर पंचायत में कोयलसा मंडल अध्यक्ष रूद्र शर्मा के नेतृत्व में बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में 27 वर्ष बाद भाजपा की बड़ी जीत पर जश्न मनाया। कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खाकर बधाई दी। जय श्रीराम का नारा लगाया।
मंडल अध्यक्ष रूद्र शर्मा ने कहा कि दिल्ली की जीत से भाजपा पूरे देश और प्रदेश का नेतृत्व करेगी। 2027 में पुनः मोदी और योगी के नेतृत्व में यूपी में भाजपा पूर्ण बहुमत से तीसरी बार सरकार बनाएगी। इस जीत से हम सभी कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं। बीजेपी के वरिष्ठ नेता पशुपतिनाथ सिंह ने कहा कि मोदी और योगी के नेतृत्व को जनता मानती है जिसका परिणाम है कि आज दिल्ली में भी सरकार बनने जा रही है। वरिष्ठ नेता रामशंकर वर्मा ने कहा कि यह हमारे लिए गौरव की बात है कि दिल्ली में भी बीजेपी की सरकार बनने जा रही है। साथ ही दिल्ली की जनता ने आम आदमी पार्टी का जमानत जप्त कर दी। इस मौके पर महा प्रधान प्रतिनिधि अंकित गुप्ता, दीपक, अमित सोनी, रविकांत तिवारी, रमाशंकर, राम असारे, रिखू पटेल, धर्मेन्द्र, संतोष, अरविंद, चंदन आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-अरविन्द सिंह