डेढ़ वर्ष पूर्व गायब बालिका सुल्तानपुर से बरामद

शेयर करे

माहुल आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। अहरौला थाना क्षेत्र के स्थानीय बाजार से डेढ़ साल पहले गायब नौ वर्षीय खुशबू को माहुल पुलिस ने सुल्तानपुर जिले के सूरापुर बाजार से शुक्रवार को बरामद कर लिया। पूछताछ करने के बाद देर शाम उसके स्वजनों को उसे सौंप दिया। पुलिस की इस कामयाबी से बालिका के गांव में हर्ष व्याप्त है।
फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के दखिनगावा गांव निवासी राम बचन चौरसिया की नौ वर्षीय पुत्री खुशबू नौ अगस्त 2023 को दोपहर में अपनी अर्धविक्षिप्त मां के साथ माहुल बाजार आई थी और रहस्यमय परिस्थितियों में गायब हो गई थी। उसके एक दिन बाद खुशबू के पिता ने अहरौला थाने में पहुंच कर उसके गायब होने की प्राथमिकी दर्ज कराई। तभी से पुलिस उसकी तलाश में लगी थी। जिले के साथ ही साथ अम्बेडकर नगर, सुल्तानपुर, जौनपुर लखनऊ आदि जनपदों में जाकर उसकी तलाश कर के थक गई थी। उसके बाद चौकी प्रभारी माहुल सुधीर कुमार सिंह ने सोशल मीडिया का सहारा लिया उसके गायब होने की सूचना को फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम आदि के माध्यम से लोगों को भेजना शुरू किया। शुक्रवार को चौकी प्रभारी माहुल सुधीर कुमार सिंह को यह सूचना मिली कि सुलतानपुर जिले के सूरापुर पुलिस चौकी पर एक 10 वर्षीय बालिका बैठी है जिसे गुरुवार शाम को वहां के चौकी प्रभारी अभिषेक सिंह ने बाजार में रात में अकेले घूमते हुए पाया है। सूचना मिलते ही सुधीर सिंह, सबइंस्पेक्टर रंजन कुमार साव और खुशबू के स्वजनों को साथ लेकर सूरापुर पुलिस चौकी पर पहुंचे। वहां पहुंचते ही बालिका अपने बड़े भाई को देखते ही रोने लगी और उसके बाद उनके गले लिपट गई। पुलिस ने बालिका से पूछताछ करने के बाद खुशबू को उसके स्वजनों को सौंप दिया।
इनसेट–
ट्रस्ट ने की चौकी प्रभारी को सम्मानित करने की घोषणा
माहुल (आजमगढ़)। डेढ़ साल पहले माहुल बाजार से गायब हुई नौ वर्षीय खुशबू को खोजना पुलिस के लिए काफी चैलेंज था जिसे माहुल चौकी प्रभारी सुधीर सिंह ने खोज निकाला। खुशबू के घर पहुंचे पर उसके गांव में जश्न का माहौल तो है ही उधर केंद्रीय मानवाधिकार और समाज कल्याण भारत ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविशंकर यादव ने चौकी प्रभारी माहुल सुधीर कुमार सिंह और एसआई रंजन कुमार साव को सम्मानित करने की घोषणा की है।
रिपोर्ट-श्यामसिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *