भागवत पाठ के बाद हुआ भण्डारे का आयोजन

शेयर करे

निजामाबाद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। कलवरिया ग़हजी गांव में शारदा देवी चतुर्वेदी के गया जी दर्शन पूजन के उपरांत सात द्विवसीय श्रीमद् भागवत पाठ एवं श्रीराम कथा व यज्ञ का भव्य आयोजन 31 जनवरी से प्रारंभ हुआ था जिसकी शुक्रवार को पूर्णाहुति हुई। सुबह से देर रात्रि तक लोगों द्वारा यज्ञ मंडप की परिक्रमा किया जा रहा था और यज्ञाचार्य पंडित हरिकेश चौबे और पंडित सीताराम तिवारी द्वारा मंत्रोच्चार हो रहा था। पूर्णाहुति एवं भव्य भंडारे में हजारों लोगों ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया।
रात भर भव्य जागरण का आयोजन चलता रहा जिसमें आसपास के हजारों लोगों ने पहुंचकर भजन सुना और हर हर महादेव और जय श्रीराम का नारा लगा कर जागरण करने वाले कलाकारों का उत्साह वर्धन किया। इस दौरान पूरा क्षेत्र भक्ति मय हो गया था। जागरण टीम द्वारा झाकियां भी निकाली गई थी जिसका लोगों द्वारा दर्शन पूजन किया जा रहा था। इस अवसर पर धर्मेंद्र चतुर्वेदी, पवन चतुर्वेदी, सतेन्द्र चतुर्वेदी, सत्य प्रकाश चतुर्वेदी, बंशगोपाल चतुर्वेदी, राज गोपाल चतुर्वेदी, हृदय गोपाल चतुर्वेदी, अनुराग चतुर्वेदी, शशांक चतुर्वेदी, राहुल चतुर्वेदी, भानु प्रताप चतुर्वेदी, शिवम चतुर्वेदी, रियल चतुर्वेदी, सात्विक चतुर्वेदी, नित्विक चतुर्वेदी, शुभी चतुर्वेदी, कृष्णा चतुर्वेदी आदि उपस्थित थे। अंत में कार्यक्रम के आयोजक पवन कुमार चतुर्वेदी मैनेजर सदर अस्पताल ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
रिपोर्ट-वीरेन्द्रनाथ मिश्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *