टेंपो को पिकअप ने मारी टक्कर, पांच घायल

शेयर करे

अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के तेजापुर भीखमपुर के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग पर विपरीत साइड से आ रहे टेंपो को बसखारी की तरफ से आ रहे पिकअप ने सामने से टक्कर मार दी जिससे टेंपो में सवार तीन लोग व पिकअप सवार दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों ने घायलों को नजदीकी सौ शैय्या अस्पताल पहुंचाया जहां सभी घायलों का इलाज चल रहा है।
अतरौलिया से नेवरी की तरफ जा रहे एक टेम्पो में चालक समेत तीन लोग सवार थे जो सड़क पर विपरीत दिशा से अपने रिश्तेदार के घर जलालपुर जा रहे थे। अपने साइड से अंबेडकर नगर की तरफ से आ रही पिकअप और गलत दिशा से आ रहे टेम्पो में आमने-सामने टक्कर हो गई जिसमें 5 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घायलों में मुख्य रूप से तिलकतन्ना थाना जहांगीरगंज निवासी सत्तार अहमद 60 वर्ष पुत्र सिद्दीक, मोहसिन निशा 60 वर्ष पत्नी सत्तार, शाहीन निशा 19 वर्ष पुत्री सत्तार तथा पिकअप चालक विपिन शर्मा 25 वर्ष पुत्र दिनेश शर्मा निवासी बसखारी अम्बेडकर नगर, दिव्यांश 21 वर्ष पुत्र सुरेश निवासी बसखारी गंभीर रूप से जख्मी है जिनका इलाज चल रहा है। चिकित्सकों ने मोहसिन निशा व पिकअप चालक विपिन को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। सूचना मिलते ही उप निरीक्षक संतोष कुमार, उमेश व पुलिस कर्मी भी घटना स्थल पर पहुंच गए।
रिपोर्ट-आशीष निषाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *