बसंत पंचमी पर मां कालिका का किया गया श्रृंगार

शेयर करे

पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। बिलरियागंज विकास खंड अंतर्गत गौरी नरायनपुर गांव में मां कालिका का प्राचीन मंदिर स्थापित है। सोमवार को बसंत पंचमी तथा माता का स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर माता जी का भव्य श्रृंगार किया गया। पूरे मंदिर परिसर को सजाया गया था। मां की छटा देखते बनती थी। जैसे लगता था की मां प्रकट हो गई है।
यह मंदिर मां गौरी कालिका के नाम से पूरे क्षेत्र में विख्यात है। माता के दरबार में मार्च महीने से लेकर अक्टूबर तक अपनी मनोकामना पूर्ण होने पर लोग पूरी, हलवा चढ़ाते हैं। ऐसी मान्यता है कि जिन लोगों ने सच्चे मन से अपने किसी भी मन्नत को मांगा वह जरूर पूरी हुई है। बेटियां अपने ससुराल से आकर पूजा पाठ करती हैं। अक्सर ही वहां रामायण, हरिकीर्तन तथा भजन होते रहते हैं। इस श्रृंगार के मौके पर मंदिर के पुजारी चंद्र प्रकाश पांडे उर्फ डब्लू बाबा, मंदिर के अध्यक्ष विनय राय, सहयोगी पुजारी रिंकू बाबा सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-बबलू राय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *