किकबॉक्सिंग और कराटे में खिलाडियों ने जीता गोल्ड मेडल

शेयर करे

बूढ़नपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। किक बॉक्सिंग व कराटे में खिलाड़ियों द्वारा बेहतर प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल जीतकर वापस आने पर सभी खिलाड़ियों का बूढ़नपुर में प्रथम आगमन पर भव्य स्वागत किया गया।

बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र के किकबॉक्सिंग के खिलाड़ियों ने नेशनल किक बॉक्सिंग पूर्वांचल वाराणसी में संपन्न हुई प्रतियोगिता में वारियर्स सपोर्ट एकडमी के सभी खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया 19 जनवरी को खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। लगभग एक दर्जन से अधिक खिलाड़ियों ने गोल्ड मेडल जीता। वहीं नेशनल ओपेन कराटे चौंपियनशिप में प्रतिभा करने वाले खिलाड़ियों ने प्रदेश और जिले का नाम रोशन किया आदर्श कुमार ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया। शिवांशी ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया। लकी को भी सिल्वर मेडल प्राप्त हुआ। आजमगढ़ के एक दर्जन से अधिक खिलाड़ियों ने मैच की ट्रॉफी जीत कर इतिहास रचने का काम किया इन खिलाड़ियों द्वारा बेहतर प्रदर्शन किए जाने पर इनका बूढ़नपुर में प्रथम आवागमन पर भव्य स्वागत किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में जीएसएस पीजी कॉलेज की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर मदन मोहन लाल विश्वकर्मा ने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया और कहा कि यह ग्रामीण क्षेत्र के लिए बड़ी ही अनूठी पहल है यह खिलाड़ी खेल के माध्यम से अपना और अपने क्षेत्र का गौरव बढ़ाने का काम करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ संजय कुमार पटेल ने कहा कि हम नेशनल स्तर के खिलाड़ियों का सम्मान कर रहे हैं यह हमारे लिए गौरव की बात है। यह खिलाड़ी निश्चित रूप से एक दिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का परचम फहराने का काम करेंगे। इस अवसर चंदन कुमार, अरुण कुमार यादव, प्रमोद कुमार यादव, सौरभ सिंह, अभिनव वर्मा, स्नेहा पटेल, अंश यादव, दीपांशु, अभिनय निषाद, समीर, अभिनव सहित अनेक खिलाड़ियों उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-अरविन्द सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *