प्रयागराज कुंभ भगदड में महिला की मौत

शेयर करे

संजरपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सरायमीर थाना क्षेत्र के रसूलपुर बरवा गाँव निवासिनी कमलावती चौहान 53 वर्ष पत्नी बृजलाल की प्रयागराज महाकुंभ भगदड़ में मौत हो गई।
अट्ठाईस जनवरी मंगलवार को कमलावती ने अपनी दो बेटी बहू जेठानी देवरानी के साथ प्रयागराज महाकुंभ नहाने के लिए मंगलवार को बस द्वारा प्रयागराज मंगलवार की रात में पहुँच गई। वहां पर खाना खाने के बाद परिवार के लोग स्नान करने की तैयारी कर रहे थे। तब तक कुंभ मेले में भगदड़ मच गई। वहां पर घर के सभी सदस्यों का साथ छूट गया। कुछ देर बाद परिवार के सभी लोग एक जगह पर मिले लेकिन कमलावती परिवार वालों से छूट गई। परिवार के लोग कम लावती की खोज करने लगे। वहां पर पुलिस द्वारा बताया गया कि झुंसी अस्पताल में कुछ लोगों का इलाज हो रहा है। वहां पर जाकर पहचान करें। परिवार के अन्य लोग झुंसी अस्पताल में पहुंचे तो वहां पर कमलावती की मौत हो चुकी थी।
बुधवार की देर रात में परिवार के लोग व प्रयागराज के सिपाही द्वारा एंबुलेंस से शव को घर लाया गया। मृतका के पति बॉम्बे में रहते हैं। सूचना पाकर घर पर पहुंच चुके हैं। महाकुंभ में मौत की सूचना पाने पर थाना प्रभारी सरायमीर यादवेन्द्र पाण्डेय ने पहुंचकर परिवार वालों को सांत्वना दिया। सूचना पर पहुँचे निजामाबाद तहसील कर्मचारियों ने परिवार वालों से पूछकर जांच पड़ताल की जिसमें सरायमीर राजस्व निरीक्षक राकेश पांडे क्षेत्रीय लेखपाल इस्तखार अली आदि लोग उपस्थित रहे। मृतका के पास तीन बेटी व दो बेटे हैं।
रिपोर्ट-राहुल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *