76 पुण्यतिथि पर याद किये राष्ट्रपिता महात्मा गांधी

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। शहर कांग्रेस कार्यालय पर निवर्तमान अध्यक्ष मोहम्मद नजम शमीम के अध्यक्षता में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 76 वीं पुण्यतिथि मनाई गई जिसमें शहर कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता गांधी के छायाचित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गांधीजी की मूर्ति रैदोपुर तिराहा पर जाकर माल्यार्पण कर वहां बैठकर रामधुन गाया। नजम ने कहा कि आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर पूरा देश उन्हें नमन कर रहा है लेकिन हमारे देश में ही कुछ ऐसे तत्व हैं जो गोडसे की मूर्ति बनाकर पूजा कर रहे हैं जो बिल्कुल असहनीय और निंदनीय है और एक हिंदुत्ववादी ने तो गांधी जी की फोटो बनाकर उस पर गोली मारी थी और वर्तमान सरकार में खुले घूमते हैं जिसकी भतरसना की जानी चाहिए खादी का इस्तेमाल न सिर्फ गरीब के रोजगार का साधन है बल्कि देश की आजादी की एक सोच है गांधीजी ने दुनिया में देशवासियों को हमेशा सत्य और अहिंसा का विचार दिया गांधीजी की आवाज़ पर सारा देश एक हो जाता था आज भी गांधी जी हमारे दिलों में जिंदा हैं और उनके विचारों को हम अंगीकार कर आगे बढ़ रहे हैं। देवी प्रसाद पांडेय ने कहा कि वर्तमान में देश के कई प्रदेशों में विधानसभा चुनाव चल रहे हैं और जिस तरह से हिंदू मुस्लिम किया जा रहा है उन लोगों को महात्मा गांधी द्वारा नवाखली के दंगे में जाकर लोगों को जिस तरह से शांत कराया था और दंगा रुका था उससे कुछ सबक लेते हुए देश में शांति सद्भाव प्यार बना रहे इसके लिए काम करना चाहिए कार्यक्रम में रेयाज़ुल हसन, गोविंद शर्मा, बालचन्द राम, मुशीर अहमद, मन्तराज यादव, देवी प्रसाद पांडेय, समीर अहमद, मोहम्मद असलम, मोहम्मद ओबैद, राहुल यादव, नसर शमीम, मोहम्मद अफजल, अल्ताफ राजा, ओसामा, फहीम खान, अनीस अहमद, प्रमोद कुमार, अजय गौतम आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *