पवई आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। पवई थाना के सलारपुर में बुधवार की रात बदमाशों ने युवक की गोली मारकर हत्या कर दिया। युवक की हत्या से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हत्या के कारणों की जांच पड़ताल में पुलिस जुट गयी है।
पवई थाना क्षेत्र के सलारपुर गांव निवासी अजय कुमार सिंह 51वर्ष पुत्र स्वर्गीय काशी प्रसाद सिंह की बदमाशों ने रात लगभग 9ः30 बजे गोली मारकर हत्या कर दी। अजय कुमार सिंह किसी कार्य वश गांव से 500 मीटर दूर बाग में मंदिर पर गए हुए थे। जहां अज्ञात बदमाशों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या में प्रयुक्त तमंचा भी शव के पास मिला है। मृतक के पास एक पुत्र और एक पुत्री है। मृतक की पत्नी सुनीता का रो-रोकर बुरा हाल है। सूचना पर पहुची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई। थानाध्यक्ष पवई अनिल कुमार सिंह ने बताया कि सिर में गोली लगी है। हत्या में प्रयुक्त तमंचा भी मौके से बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि अभी मामला स्पष्ट नहीं हो पाया है। स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।
रिपोर्ट-नरसिंह