दांतों के रखरखाव एवं मुख की स्वच्छता पर दी गयी जानकारी

शेयर करे

निजामाबाद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। निजामाबाद तहसील क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रानी की सराय के बढ़या केंद्र पर मंगलवार की दोपहर राष्ट्रीय ओरल हेल्थ प्रोग्राम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ आलेंद्र कुमार उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं चिकित्सा अधीक्षक कैप्टन डॉक्टर मनीष तिवारी द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। इस कार्यक्रम में दांतों एवं मुख से होने वाली बीमारियों पर प्रकाश डाला गया तथा मुख और दांतों को कैसे स्वस्थ रखें एवं क्या-क्या उपाय किए जाते हैं इसके बारे में भी विस्तृत प्रकाश डाला गया
कार्यक्रम में उपस्थित जनमानस को दंत चिकित्सक डॉक्टर विनोद यादव दंत स्वास्थ्य विज्ञानी सलमान फैजी के द्वारा भी दांतों के रखरखाव एवं मुख की स्वच्छता पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम में एचईओ संदीप कुमार, फार्मासिस्ट अरुण सिंह, महेश यादव, अमर बहादुर, कांति चौहान सभी सीएचओ और आशा उपस्थित थीं।
रिपोर्ट-वीरेन्द्रनाथ मिश्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *