फूलपुर आज़मगढ़ (सृष्टिमीडिया)। नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम(एनएमओपीएस) के राष्टीय अध्यक्ष विजय के आहवान पर मंगलवार को फूलपुर तहसील क्षेत्र के शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने ओपीएस और यूपीएस की प्रतियां जलाकर विरोध करते हुए पुरानी पेंशन की मांग की। शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने अपना कार्य करते हुए विद्यालयों में विरोध प्रदर्शन किया।
शिक्षक एवं कर्मचारी लगातार नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम/अटेवा के बैनर तले पुरानी पेंशन की मांग कर रहे हैं। शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने यूपीएस का विरोध कर एनपीएस समाप्त कर पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग की। अटेवा के जिलाध्यक्ष सुभाष चंद यादव ने बताया कि देश का शिक्षक एवं कर्मचारी लंबे समय से एनपीएस को समाप्त कर ओपीएस लागू करने की मांग कर रहे हैं। किंतु सरकार ने एनपीएस को समाप्त न कर देश के शिक्षकों एवं कर्मचारियों को जबरन यूपीएस थोप दिया। इसलिए एनएमओपीएस पूरे देश मे यूपीएस का विरोध कर रहा है। उन्होंने कहा कि एनपीएस धोखा है तो यूपीएस महाधोखा है। सरकार द्वारा लायी गयी ये दोनों पेंशन योजनाएं किसी भी तरह शिक्षक एवं कर्मचारियों के हित में नहीं हैं। इसलिए पूरे देश मे इसको लेकर आक्रोश है, और लगातार पुरानी पेंशन की मांग की जा रही है। क्योंकि सामाजिक सुरक्षा का सबसे शानदार व्यवस्था पुरानी पेंशन है। फूलपुर ब्लाक में अध्यक्ष महेंद्र यादव एवं मंत्री दीपक यादव जबकि पवई ब्लाक में ब्लाक अध्यक्ष संजय यादव ने विरोध का नेतृत्व किया।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय