पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। बिलरियागंज विकासखंड अंतर्गत गणतंत्र दिवस पर पटवध कौतुक क्षेत्र में क्षेत्रवासियों ने बड़े ही धूमधाम से गणतंत्र दिवस को पर्व के रूप में मनाया।
क्षेत्र के समस्त शिक्षण-संस्थान सरकारी तथा गैर सरकारी कार्यालयों में भी धूमधाम से तिरंगा झंडा फहराया गया। इसी कड़ी में सनशाइन महिला महाविद्यालय में भी बड़े धूमधाम के साथ विद्यालय के प्राचार्य दिनेश राय ने ध्वजारोहण किया और बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इसी कड़ी में स्वामी सहजानंद प्राइवेट आईटीआई पटवध कौतुक के प्रांगण में स्कूल के एमडी धनवंतरी राय ने समस्त स्टाफ के साथ ध्वजारोहण करके मिष्ठान वितरित किया और स्वामी सहजानंद प्राइवेट पॉलिटेक्निक के प्रांगण में भी संस्थान के प्रिंसिपल द्वारा समस्त स्टाफ के साथ ध्वजारोहण करके राष्ट्रगान किया गया। इसी क्रम में बाबा विश्वनाथ इंटर कॉलेज पटवध कौतुक के प्रबंधक रमेश यादव द्वारा हर्षाेल्लास के साथ ध्वजारोहण किया गया और बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके सबका मन मोंह लिया। एमएफडी पब्लिक स्कूल में भी स्कूल के प्रबंधक अजय मौर्या द्वारा ध्वजारोहण किया गया बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। वहीं पास में बीआरसी केंद्र पटवध कौतुक में पूरे स्टाफ के साथ ध्वजारोहण करके मिष्ठान वितरित किया गया और इसी प्रांगण में स्थित प्राथमिक विद्यालय पटवध कौतुक में भी स्कूल के बच्चों और समस्त स्टाफ के साथ ध्वजारोहण किया गया।
रिपोर्ट-बबलू राय