पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जनपद के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज द्वारा 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस के शुभ अवसर पर बच्चियों द्वारा रैली एवं गोष्ठी का आयोजन किया गया था।
इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के एडी डॉक्टर वी सी प्रसाद तथा डिप्टी सीएमओ अरविंद चौधरी, जिला महिला चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ विनय सिंह यादव, स्कूल की प्रिंसिपल रूबी खातून ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। यह रैली स्कूल परिसर से निकलकर कलेक्ट्रेट चौराहा, सिविल लाइन पुलिस चौकी होते हुए स्लोगन के साथ ष्हम भारत की चिनगारी हैं, आग नहीं चिंगारी हैष् तथा ष्बेटी है अनमोल उपहार, शिक्षा है उसका अधिकारष् के साथ वापस पुनः स्कूल परिसर में आकर समाप्त हुई। उसके बाद बच्चों के साथ एक गोष्ठी की गई। इस मौके पर स्कूल के समस्त स्टाफ और बच्चों के साथ अधिकारी गण मौजूद थे।
रिपोर्ट-बबलू राय