संजरपुर आजमगढ (सृष्टिमीडिया)। विकास खण्ड मिर्जापुर अंतर्गत पैन्दापुर गांव मे ग्रामीणों के सहयोग से शिव की प्रतिमा स्थापित की गयी। पंद्रह दिन पूर्व पहले से लगी शिव की प्रतिमा को अराजक तत्वों ने तोड़कर खंडित कर दिया था।
शिव प्रतिमा को तोडे जाने को निवर्तमान डीआइजी वैभव कृष्ण ने संज्ञान में लेकर निजामाबाद पुलिस को आदेशित किया था कि मौके पर जाकर प्रतिमा को स्थापित किया जाय। डीआईजी के निर्देश पर थाना प्रभारी निजामाबाद मौके पर जाकर खण्डित प्रतिमा को हटवाया था और ग्रामीणों को आश्वासन दिया था कि जल्द ही दूसरी प्रतिमा स्थापित की जाएगी ग्रामीणों के सहयोग से विधि विधान पूर्वक दूसरी शिव की प्रतिमा स्थापित की गयी। इस अवसर पर रामसिंह यादव, रामबचन यादव, प्रमोद यादव, राजदेव यादव, जिलाजीत यादव, रामदास राम, मितई राम, अशोक आदि लोग उपस्थित थे।
रिपोर्ट-राहुल यादव