महत्वाकांक्षी योजनाओ के प्रति शिथिलता क्षम्य नही

शेयर करे

फूलपुर आज़मगढ़ (सृष्टिमीडिया)। खण्ड विकास अधिकारी फूलपुर विमला चौधरी की अध्यक्षता में साप्ताहिक बैठक की गयी। जिसमे ग्राम पंचायत ग्राम विकास अधिकारी, तकनीकी सहायक, रोजगार सेवक, अतरिक्त कार्यक्रम अधिकारी सहित समस्त सहायक विकास अधिकारी बैठक में उपस्थित रहे।
बैठक में अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा ने ग्राम पंचायत अधिकारी रोजगार सेवक तकनीकी सहायकों से कहा कि कृषि परक कार्य अधिक से अधिक गावो में कराये जाय किसानों के जरूरी कार्य प्राथमिकता के आधार पर हो। जैसे चक बन्ध खेत तालाब सिचाई नाली समतलीकरण मेढ़ बन्ध जैसे कार्य व जिन परिवारों के जॉब कार्ड बने है उन परिवारों के बालिग सदस्यों के सत्यापन कर जॉब कार्ड से जोड़ दे व अधिक से अधिक परिवार को रोजगार दे वही खण्ड विकास अधिकारी ने समस्त सचिव को निर्देश दिया कि वर्ष 2024 प्रधान मंत्री आवास व मुख्यमंत्री आवास के लाभ्यार्थियो से हर हाल में आवास का कार्य पूर्ण करायें। निर्धन परिवार का सर्वे कर रिपोर्ट अतिशीघ्र दें जिस परिवार के पास राशन कार्ड न हो उनको फैमली आईडी से जोड़े पंचायत सहायक प्रतिदिन दस किसानों का फार्म रजिस्टेशन कराये साथ ही गौशालाओ में आर्थिक सहायता व ठण्ड से बचाब के ग्राम वासियो से सहयोग ले तथा विद्यालयों में हर हाल में अति शिघ्र कायाकल्प का कार्य पूर्ण कराकर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। तमाम बिन्दुवों पर वार्ताकर ग्राम पंचायत ग्राम विकास अधिकारियों सहित तकनीकी सहायक रोजगार सेवक आदि को निदेश दिया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजनाओ के प्रति शिथिलता क्षम्य नही होगी। इन कार्याे की केंद्र व प्रदेश स्तर से समीक्षा की जा रही । स्थलीय सत्यापन उच्चअधिकारियो के स्तर से हो रहा है । इस अवसर पर राजीव मोर्य, राजकुमार, संजय सिंह, बृजेश यादव, अखिलेश, शैलेन्द्र, सुनीता यादव, गुलाब शर्मा, सुनील कुमार, अशोक सिंह सहित रोजगार सेवक तकनीकी सहायक उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *