समरसता का भाव पैदा करती है खिचड़ी-विनय

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। साहू समाज समिति के द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रीराम जानकी मंदिर लालडिग्गी पर खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया। खिचड़ी भोज कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने लाई-गट्टा, तिलकुट, ढुन्ढा और खिचड़ी का खूब छक कर आनन्द लिया।
इस अवसर पर समिति के महामंत्री विनय प्रकाश गुप्त ने खिचड़ी के महात्म्य का वर्णन करते हुए बताया कि यह त्योहार सह-अस्तित्व भाव से रहने-सहने जैसी स्थिति को जीवन्त करता है। जैसे कि खिचड़ी में किसी भी खाद्य वस्तु का अपना अस्तित्व नहीं रह जाता है, सब एकरूप हो एक सुस्वादु, सुपाच्य, पौष्टिक आहार में परिवर्तित हो जीवन को ऊर्जावान बनाते हैं। उसी प्रकार से हम सब एक-दूसरे में ऐसे आत्मसात हों, जैसे कि खिचड़ी। जाति-पाति, ऊंच-नीच, अमीर -गरीब अथवा क्षेत्र आदि कुरितियों को दूर करने वाला यह त्योहार हमारे जीवन में महत्वपूर्ण मार्गदर्शन प्रदान करता है।
अन्त में परम वीर योद्धा महाराणा प्रताप की पुण्य स्मृति में उन्हें नमन करते हुए, अध्यक्ष लालता प्रसाद गुप्ता ने आए लोगों का आभार जताया। इस अवसर पर एड. सत्यप्रकाश गुप्त, रामप्यारे साहू, केशव प्रसाद गुप्ता, लक्ष्मी प्रसाद गुप्ता, एड. सतीश चंद गुप्त, डा. प्रमोद कुमार गुप्ता, शिवशंकर गुप्त, अजय कुमार गुप्ता, राजकुमार साहू, कृष्ण मोहन साहू, रविशंकर गुप्त, रमेश गुप्ता, आनन्द गुप्ता, अवनीश चतुर्वेदी, मृगांक शेखर सिन्हा, योगेन्द्र यादव, दीना, संदीप गुप्ता एवं कोषाध्यक्ष घनश्याम गुप्त व पूर्व सभासद शीला गुप्ता सहित सैकड़ों लोगों ने खिचड़ी भोज का आनंद उठाया।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *