फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। फूलपुर उपखंड अंतर्गत गांव व नगर क्षेत्र में लगातार अभियंता कम्प्यूटर आपरेटर एकाउन्टेंट द्वारा कैम्प लगाकर रजिस्ट्रेशन, ओटीएस, बकायदारों के खिलाफ विद्युत विच्छेदन की कार्यवाही चल रही है। उच्चाधिकारी लगातार समीक्षा कर रहे हैं। इसी क्रम में तहसील मुख्यालय बिद्युत केंद्र के अवर अभियंता देवेंद्र प्रताप सिंह द्वारा ग्राम पंचायत जोमा के तकिया मुहल्ला, दलित बस्ती आदि में बकायादारों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाकर 35 बकायेदारों का कनेक्शन काटा गया। 12 उपभोक्ताओं ने ओटीएस कराया तथा मौके पर एक लाख तेईस हजार राजस्व की प्राप्ति हुई। साथ ग्रामीण बिद्युत उपभोक्ताओं को सरकार द्वारा छूट अभियान समय सीमा बढ़ाये जाने के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर आशीष पाल, पंकज प्रजापति, सिकन्दर, रमाकान्त, राजकुमार, रूपेश राय आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय