लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। देवगांव कोतवाली क्षेत्र के चेवार पूरब काली मंदिर से विगत रात अज्ञात चोर काली मां मंदिर का चांदी का मुकुट, सोने की बाली, नथिया, हाथ से बजाने वाली घंटी ताला तोड़कर चुरा ले गए। मंजू पाल पत्नी अनिल पाल सुबह 5 बजे मंदिर की साफ सफाई करने गईं तो उन्होंने कुंडी कटी हुई देख कर गांव में सूचित किया। गांववासियों ने मंदिर पर पहुंच कर देखा तो कुंडी कटी हुई थी। आदित्य सिंह पुत्र चंद्रबदन सिंह ने इस बाबत देवगांव कोतवाली में तहरीर दी है।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद