निजीकरण गरीबों, किसानों एवं आम जनमानस के लिए हानिकारक-शत्रुघ्न

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। पूर्वांचल एवं दक्षिणांचल वितरण निगम में पीपीपी पार्टनरशिप हेतु प्रकाशित निविदा के विरोध में राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन की सभा का आयोजन किया गया। जूनियर इंजीनियर संगठन के केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर संगठन की शाखा जनपद आज़मगढ़ के द्वारा कार्यालय मुख्य अभियंता आज़मगढ़ क्षेत्र के समक्ष विभागीय कार्यों के संपादन के उपरांत विरोध सभा आयोजित की गई।
सभी अवर अभियंता एवं प्रोन्नत अभियंताओं द्वारा कार्यालय अवधि में काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। निजीकरण के विरोध में सभी अवर अभियंता एवं प्रोन्नत अभियंताओं द्वारा अपने-अपने विचार व्यक्त किए गए। संगठन के पूर्व पूर्वांचल इंजीनियर शत्रुघ्न यादव द्वारा निजीकरण को पूर्णतः असंवैधानिक बताते हुए कहा कि निजीकरण ऊर्जा परिवार एवं आम जनमानस के हित में नहीं है, ऊर्जा क्षेत्र का निजीकरण गरीबों, किसानों एवं आम जनमानस के लिए बहुत ही हानिकारक है। सहायक अभियन्ता मनोज कुमार द्वारा बताया गया कि संगठन के द्वारा निजीकरण का हर स्तर पर विरोध किया जाएगा। संगठन की सभा की अध्यक्षता इंजीनियर राजू कुमार एवं संचालन इंजीनियर रमाकान्त यादव द्वारा किया गया। सभा में सहायक अभियंता चंद्रशेखर, शिवानंद सिंह, इंजीनियर हेमंत यादव, अजय यादव, प्रचार सचिव लाल बहादुर राम अनंत एवं समस्त अवर अभियंता एवं प्रोन्नत अभियंता उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *