अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। इन दिनों कड़ाके की ठंड को देखते हुए नगर पंचायत अतरौलिया द्वारा चिन्हित सभी स्थानों पर अलाव की व्यवस्था कर दी गई है जिससे लोगों को ठंड से राहत दिलाई जा सके।
अधिशासी अधिकारी ने बताया कि ठंड को देखते हुए नगर पंचायत में सभी चिन्हित स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गई है, जिससे नगर वासियों को राहत महसूस हो। वही नगर पंचायत स्थित सम्मो माता मंदिर परिसर में बने रैन बसेरे पर भी सभी व्यवस्था की गई है जहां ठहरने वाले लोगों के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध कर दी गई है ,साथ ही साथ अलाव की व्यवस्था भी कराई गई है। बता दे की कुछ दिन पहले ही अलाव की व्यवस्था से नाराज नगर वासियों ने नगर पंचायत स्थित कार्यालय पर अपनी शिकायत दर्ज कराई थी जिसे देखते हुए जल्द ही नगर में 17 चिन्हित स्थानों पर अलाव की व्यवस्था कर दी गई है।
रिपोर्ट-आशीष निषाद