डीएम ने की 50 लाख से ऊपर के निर्माण कार्यों की समीक्षा

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में 50 लाख से ऊपर के समस्त निर्माण कार्यों तथा सीएम डैशबोर्ड की बैठक हुई।
जिलाधिकारी ने सभी कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि नोडल अधिकारी द्वारा जो भी रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाती है, उस रिपोर्ट के आधार पर सत्यापन कराकर निर्माण कार्यों को समय से पूर्ण कराया जाए। यदि किसी भी परियोजना में कोई समस्या होती है तो उससे तत्काल अवगत कराया जाए। कस्तूरबा गांधी विद्यालय तहबरपुर तथा बिलरियागंज में भूमि की उपलब्धता न होने के कारण कार्यदायी संस्था ग्रामीण अभियंत्रण विभाग द्वारा कार्य नहीं कराया जा रहा है, जिस पर जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि तत्काल संबंधित उप जिलाधिकारी से समन्वय स्थापित कर भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित करें।
पर्यटन विभाग के परियोजना प्रबंधक का स्पष्टीकरण मांगा गया, क्योंकि उनके द्वारा न ही अपने विभाग की योजना में अपेक्षित प्रगति न ही की जा रही है और न ही बैठक में उनके द्वारा प्रतिभाग किया गया।
जिलाधिकारी द्वारा सभी कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया गया कि सीएम डैशबोर्ड पर एक करोड़ या उससे ऊपर की जो भी परियोजना हैं, उसका समय से पोर्टल पर फिडींग कराना सुनिश्चित करें, जिसके अंतर्गत भौतिक तथा वित्तीय प्रगति भी फीड कराई जाए। जिन परियोजनाओं के लिए भूमि उपलब्ध नहीं है या विवादित हैं, उनके संबंध में स्वयं उपस्थित होकर सूचना उपलब्ध करायें, जिससे उन पर आवश्यक कार्रवाई की जा सके।
उन्होंने सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा की। अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, जिला पंचायत राज अधिकारी तथा अधिशासी अभियंता जल निगम ग्रामीण को निर्देशित किया कि परियोजनाओं में प्रगति बढ़ाएं। यदि अगले महीने में ग्रेड ई आता है तो अनुशासनात्मक कार्रवाई भी प्रस्तावित की जाएगी।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी परीक्षित खटाना, जिला विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह, पुलिस विभाग के अधिकारी सहित समस्त संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-सुबास लाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *