क्रान्ति दौड़ प्रतियोगिता में नूर हसन ने जीती मोटर साईकिल

शेयर करे

फूलपुर आज़मगढ़ (सृष्टिमीडिया)। मकर संक्रांति के अवसर पर स्थानीय श्री शंकर जी तिराहा पर नव युवक क्रांति दल के नेतृत्व में लगातार 29 वे वर्ष भी अंतर्जनपदीय क्रांति दौड़ का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न जिलों के साथ अन्य प्रान्तों के प्रतियोगी धावको ने भाग लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ फूलपुर सीएचसी प्रभारी डा शशिकान्त, आरएसएस जिलाप्रचारक राज कुमार, राम अशीष, आरिफ ने फीता काट कर संयुक्त रूप से किया। कुल 545 प्रतियोगी धावकों ने भाग लिया। सभी धावकों को तीन ग्रुप में बांटा गया। लगभग 3 किमी शंकर जी तिराहा से, मेन रोड बाबा परमहंस जी मार्ग, रामलीला मैदान, पशु अस्पताल तिराहा से कालेज रोड, मा भवानी तिराहा, पुरानी सब्जी मंडी, चूना चौक, शनिचर बाजार होते हुए पुनः शंकर जी तिराहा तक दौड़ लगाए। तीनों ग्रुपों से 20-20 प्रतिभागी छांटें गए। सभी 60 प्रतिभागि फाइनल राउंड में दौड़ लगाई। जिसमें प्रथम पुरस्कार, होंडा मोटर साईकिल, द्वितीय पुरस्कार फ्रिज विकास पटेल मिर्जापुर ने जीती, तृतीय पुरस्कार आटा चक्की मशीन बलराम सिह सोनीपत हरियाणा ने जीती। इसी प्रकार चतुर्थ वासिंग मशीन पंचम पुरस्कार 32 इंच एलईडी टीवी के साथ सभी 60 प्रतिभागियो को साइकिल सिलाई मशीन जूसर मिक्सर आदि से पुरस्कृत किया गया। क्रान्ति दौड़ प्रतियोगिता में हरियाणा, छत्तीसगढ़, अमेठी, बलिया, देवरिया, कुशीनगर, जौनपुर, आजमगढ़, मऊ, के धावकों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का संचालन अनिल प्रजापति ने किया। इस अवसर पर डॉ राम आशीष सुरेश मौर्य, शैलेन्द्र प्रजापति, अभय सिंह, अखिलेश, राजू, अनिल, रितेश, बृजेश, राजेश्वर बाबा, सुनील,, संतोष पुजारी आदि शामिल रहे। प्रशासनिक व्यवस्था स्वयं प्रभारी सच्चिदानंद के निगरानी में दुरुस्त रही, तो एम्बुलेंस भी धावकों के पीछे दौड़ लगाती रही थी।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *