माहुल आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय नगर के सिद्ध पीठ काली चौरा मन्दिर पर नई उम्मीद सेवा समिति के तत्वाधान में मंगलवार को गरीबों में कम्बल वितरित किया गया। कम्बल पा कर गरीब महिलाओं के चेहरे पर ठंड में खुशी की चमक आ गई। संस्था ने 25 महिलाओं को कंबल वितरित किया।
नई उम्मीद सेवा समिति के प्रबंधक सुजीत जायसवाल आंसू ने कहा कि हमारी संस्था जिले में ही नहीं पूरे प्रदेश में गरीबों के उत्थान में लगी है, जहां जहां भी हमारी निगाह पड़ रही हम गरीब कन्याओं के विवाह से लेकर गरीबों के उत्थान और पर्यावरण सुरक्षा के लिए संकल्पित हो कर काम कर रही। उन्होंने आगे कहा कि संस्था का प्रयास है कि समाज के अंतिम व्यक्ति को जन सुविधाओं का लाभ मिले। कार्यक्रम का संचालन राम मिलन अग्रहरि ने और अध्यक्षता छुट्टन गुप्ता ने किया। इस अवसर पर अशोक यादव,रमेश राजभर, लालमन यादव आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-श्यामसिंह