लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। शनिवार को थानाध्यक्ष अमित कुमार मिश्रा थाना मेहनाजपुर द्वारा थाने पर आकर शिकायत की गयी कि अमित कुमार पुत्र अमरनाथ निवासी ग्राम तियरा थाना मेंहनाजपुर द्वारा सोशल मीडिया पर हिन्दू धर्म के आराध्य भगवान श्रीराम पर अभद्र टिप्पणी की गयी जिससे एक विशेष धर्म के लोगों की धार्मिक भावना आहत हो रही है। इसके आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत किया गया। इसी क्रम में शनिवार को उपनिरीक्षक आकाश कुमार मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त के नामजद व वांछित अभियुक्त अमित कुमार पुत्र अमरनाथ निवासी तियरा पोस्ट कूबाखास थाना मेंहनाजपुर को सिहुका अबीरपुर गेट से गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान कर दिया।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद