फरिहां आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। निजामाबाद तहसील क्षेत्र के वृद्धजन आवास बघौरा इनामपुर में शनिवार की दोपहर आकांक्षा समिति की ओर से मुख्य विकास अधिकारी की पत्नी श्रद्धा सिंह द्वारा वृद्धाश्रम में रहने वाले वृद्धजनो को गर्म वस्त्र वितरण किया गया। कपड़े पाकर वृद्धजनों के चेहरे खिल उठे। उनके साथ में संध्या और डॉ.अर्चना भी वृद्ध आश्रम में उपस्थित रहीं। उनके द्वारा सभी वृद्ध माता-पिता को टोपी, मोजा तथा कम्बल इत्यादि का वितरण किया गया। उन्होंने बताया कि इस समय भीषण ठंड पड़ रही है जिसकी वजह से वृद्धा आश्रम में रहने वाले बुजुर्ग लोगों को गर्म वस्त्र वितरण किया गया है। उन्होंने कहा कि जनपद के और लोगों को इस नेक कार्य में सहभागिता करना चाहिए जिससे इन लोगों के जीवन में कुछ खुशहाली मिल सके। इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी, नायब तहसीलदार निजामाबाद एवं उनकी समस्त टीम, वृद्धाश्रम प्रबंधक श्याम पांडेय और उनके कर्मचारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-जयहिंद यादव