शुक्रवार को पूरे दिन कांपते रहे लोग, ढूंढते रहे अलाव

शेयर करे

लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। शुक्रवार को पूरे दिन धूप का दर्शन नहीं हुआ, लोग कांपते रहे। सवेरे से ही कोहरे की चादर में लिपटा शुक्रवार लोगों को कांपने पर मजबूर कर दिया। सर्वाधिक समस्या उन लोगों को उठानी पड़ी जो बाइक से निकले। जहां पूरा दिन शीतलहर की चपेट में रहा वहीं इस शीतलहर से पशु पक्षी भी पूरी तरह बेहाल नजर आए। पछुआ हवा ने ठंडी में इतना इजाफा कर दिया है कि लोग बेचैन नजर आ रहे हैं। शीतलहर के प्रकोप से कहा जाए कि शुक्रवार का दिन काफी ठंडा दिन रहा।
मोटरसाइकिल से चलते हुए लोग पूरी तरह कांप उठे। रुक-रुक कर कहीं जल रही आग को ताप कर ही लोग आगे बढ़ने की हिम्मत जुटा सके। पूरा दिन भयंकर शीतलहर की चपेट में रहा तथा लोग अलाव की तलाश में अधिक देखे गए। जो लोग घर से बाहर बहुत जरूरी काम से निकले वह खूब गर्म कपड़े पहन कर निकलने के बाद भी कांपते हुए दिखाई दिये। देवगांव, गोसाईगंज, निहोरगंज, कंजहित आदि बाजार में पूरी तरह सन्नाटा पसरा रहा तथा ग्राहकों के इंतजार में दुकानदार बैठे देखे गए। दुकानदार भी आग जलाकर दुकानों के बाहर तापते हुए नजर आए। सुबह सवेरे सुनसान सड़कों पर दोपहर में कुछ चहल-पहल तो दिखाई दी इसके कुछ देर बाद पूरी तरह सन्नाटा पसर गया। क्योंकि सर्दी के सितम से सभी लोग कांप उठे। सवेरे कोहरा रहा तथा दिनभर धूप का दर्शन नहीं हुआ।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *