फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। संवैधानिक अधिकार यात्रा के दौरान निषाद पार्टी अध्यक्ष संजय निषाद ने फूलपुर नगर में रुककर जाना अपने समुदाय का हाल जाना। स्वजातीय पार्टी के मुखिया को अपने बीच पाकर निषाद समुदाय के लोग माला फूल पहनाकर स्वागत किया।
निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मत्स्य पालन मंत्री स्वत्रंत्र प्रभार संजय निषाद द्वारा निकाली गई संवैधानिक अधिकार यात्रा पवई कार्यक्रम में जाते समय शुक्रवार को फूलपुर बस स्टाप, केवटाना मोहल्ला में सूर्यनाथ बिंद, रिंकू बिंद के नेतृत्व में जोरदार स्वागत किया गया। मत्स्य पालन मंत्री संजय निषाद ने लोगो के आग्रह पर निषाद मुहल्ला पैदल जाकर आतिथ्य स्वीकार किया। उन्होंने कहा कि संविधान में हम लोगों के उत्थान के लिए लिखा है। जिसमें चमार भाई लोग लड़कर अपना हिस्सा लिया। हम लोगों को हर पार्टी ने वोट लेकर हमंे दरकिनार कर दिया। हमें हमारा अधिकार नहीं मिला। हमें पिछड़ी जाति में शामिल कर हर अधिकार से वंचित कर दिया गया। हम संविधान में मिले अधिकारों को लेकर रहेंगे। इस अवसर पर सूर्यनाथ बिंद, रिंकू बिंद, सीताराम, श्रवण, पवन कुमार बिंद, मनोज बिंद, विमलेश, सीमा बिंद, अनामिका, रेनू, सुझारत, हरिश्चंद आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय