पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जनपद के विद्युत उपखंड अधिकारी बिलरियागंज द्वारा रौनापार उपकेंद्र के अंतर्गत खोजौली ग्राम में उपखंड अधिकारी तुषार श्रीवास्तव और अवर अभियंता विजय यादव, हेमंत यादव, आशुतोष यादव और प्रदीप राय के नेतृत्व में बकायेदारों पर विच्छेदन अभियान चलाया गया।
अभियान में 312 उपभोक्ताओं का परिसर चेक किया गया और लगभग 63 बकायेदारों की लाइन काटी गई। अभियान के दौरान बकायेदारों द्वारा 1.78 लाख रुपए जमा किया गया, 8 उपभोक्ताओं की भारवृद्धि की गई एवं 2 उपभोक्ताओं के संयोजनों की विधा परिवर्तन किया गया। विभाग के इस कार्यवाही से बकाया दारू में हड़कंप मचा रहा। इस मौके पर मुख्य रूप से अखिलेश पाल, लाइनमैन दिनेश गुप्ता, रवि कुमार, सुनील कुमार, परवेज ,राकेश पाल, लक्ष्मण, सुनील सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट-बबलू राय