सेवानिवृत चीफ फार्मासिस्ट को दी गयी भावभीनी विदाई

शेयर करे

अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। अमर शहीद राजा जयलाल सिंह सौ शैय्या संयुक्त चिकित्सालय में लगातार 8 वर्षों से अपनी महत्वपूर्ण सेवाएं देने वाले सुभाष चंद्र पांडेय चीफ फार्मासिस्ट को सेवानिवृत होने के उपरांत मंगलवार को अस्पताल परिसर में स्वागत और सम्मान किया गया। उपस्थित सभी संवर्गों के स्टाफ द्वारा चीफ फार्मासिस्ट सुभाष चंद्र पांडेय को माल्यार्पण व अंग वस्त्र तथा रामचरित मानस देकर उनकी विदाई की गई। इस दौरान सभी लोगों के आंखों में आंसू आ गए।
मूल रूप से बस्ती के रहने वाले सुभाष चंद्र पांडेय की पहली पोस्टिंग उत्तराखंड अल्मोड़ा के बाद संत कबीर नगर, बलिया जैसे शहरों में अपनी महत्वपूर्ण सेवाएं देते रहे। 2016 में सुभाष चंद्र पांडेय अतरौलिया स्थित सौ शैय्या संयुक्त चिकित्सालय में चीफ फार्मासिस्ट के रूप में आए और यहां लगातार 8 वर्षों तक अपनी जिम्मेदारियों का बख़ूबी निर्वहन करते हुए महत्वपूर्ण सेवाएं दी। 2016 से 2024 तक 37 वर्ष 6 माह तक अपनी सेवाएं दी। भावुक स्वर में उन्होंने कहा कि आज मेरे पास कहने के लिए कोई शब्द नहीं है। यह अस्पताल मेरे घर जैसा थां यहां के लोगों का प्रेम और स्नेह मुझे बराबर मिलता रहा, कभी कुछ महसूस नहीं हुआ। यहां के सभी लोग अपनी जिम्मेदारियांे का निर्वहन अच्छे ढंग से करें। आज मुझे दुख इस बात का है कि मैं आप लोगों को छोड़कर जा रहा हूं लेकिन मेरे किए हुए कार्य सदैव लोगों को मेरी याद दिलाएंगे। वही श्रीनिवास आनंद का प्रमोशन के दौरान बलिया स्थानांतरण होने पर उन्हें भी माल्यार्पण कर स्वागत किया गया और लोगों ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर चीफ फार्मासिस्ट विवेकानंद चतुर्वेदी, धर्मेंद्र, राजेश, संजय, संतोष निगम ममता, प्रेमा यादव, आराधना, अलका, कंचन, प्रेम शिला, सरिता, संजय मिश्र, पंकज पांडेय, दिनेश पांडेय, शशिकांत उपाध्याय, अखिलेश, सोनू पांडेय, राघव वर्मा, सुनील, प्रतीक पांडेय, प्रदीप यादव, अंबिका, डा.संतोष, डा. गुलाटी आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-आशीष निषाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *