रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। कस्बा स्थित क्षेत्रीय सहकारी समिति पर मंगलवार को खाद वितरण व्यवस्था मनमानी की शिकार रही। ठंड मंे भी आधारकार्ड जमा कर नम्बर लगाये लोग दोपहर होते ही बगैर खाद के मायूस लौट गए।
इन दिनांे गेहूं सिंचाई के साथ किसान यूरिया खाद छिड़काव के लिए परेशान हैं। बाजार में मनमाने दर पर मिल रही है। क्षेत्रीय सहकारी समिति पर मंगलवार को सुबह ही वितरण से पहले किसान जुट गये। यहां पर किसानों का आधार कार्ड जमा कर ग्रुप बनाये जाने लगा। दोपहर होते ही सुबह से जमा किये कई लोगो को आधार कार्ड लौटाये जाने लगा कि खाद खत्म हो गई है। सवाल यह है कि जितनी खाद थी उतने ही आधार कार्ड जमा कराया जाना चाहिए था। इससे पूर्व डीएपी में भी सचिव द्वारा मनमाना शुल्क वसूला गया था और किसान वंचित हुए थे। क्षेत्र के चंदन कुमार, आनंद कुमार, विजय आदि ने कहा कि समिति पर वितरण व्यवस्था सचिव की मिलीभगत से मनमानी की भेट चढ गई है। मामले में सचिव से सम्पर्क किया गया तो फोन नहीं उठा।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा