फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। एक मुश्त समाधान योजना के अंतिम दिन मंगलवार को फूलपुर नगर उपकेंद्र के अवर अभियंता द्वारा जौमा गांव में कैंप और चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान 30 बकायादारों के खिलाफ विद्युत विच्छेदन की कार्रवाई के साथ ही दो लाख से अधिक राजस्व की वसूली की गयी।
अवर अभियंता देवेंद्र प्रताप सिंह ने मंगलवार को क्षेत्र के जौमा बस्ती में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान 30 बड़े बकायादार मिले। उनके खिलाफ विद्युत विच्छेदन की कार्रवाई की गयी। वहीं 2 लाख 40 हजार राजस्व की वसूली की गयी। अवर अभियंता देवेंद्र सिंह ने बताया कि सरकार द्वारा उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए चलायी जा रही एक मुश्त समाधान योजना के अंतिम दिन 5 ओटीएस के साथ ही 30 उपभोक्ताआंे के खिलाफ विद्युत विच्छेदन और 2 लाख 40 हजार राजस्व की प्राप्ति हुई है। चेकिंग अभियान लगातार चलता रहेगा। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की है कि किसी भी असुविधा से बचने के लिए बिजली बिल का समय से भुगतान करें। बिजली चोरी और बकाया की दशा में कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय