सीएमओ ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेहनाजपुर का निरीक्षण

शेयर करे

पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। मुख्य चिकित्साधिकारी ने सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेहनाजपुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय आकस्मिक सेवाएं सुचारू रूप से संचालित की जा रही थी। डा.आरके सिंह, डा.सलाउद्दीन, फार्मासिस्ट उपचारिका एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी उपस्थित थे।
निरीक्षण के दौरान अस्पताल परिसर में साफ़ सफाई व्यवस्था ठीक नहीं थी। प्रसव कक्ष में उपकरणों का रखरखाव ठीक ढंग से नहीं किया गया था। स्टाक बुक एवं स्टोर के निरीक्षण में पाया कि दवाओं का रख रखाव ठीक ढंग से नहीं किया जा रहा है। उक्त के संबंध में फार्मासिस्ट अपना स्पष्टीकरण एक सप्ताह के अंदर प्रस्तुत करें एवं स्टोर का रखरखाव एवं स्टाक बुक गुणवत्तापूर्ण कर 15 दिन के अंदर अवगत करायें। उपस्थित पंजिका के अवलोकन में डा. श्वेता तिवारी, डा.दिनेश सिंह यादव 28 दिसम्बर को अनुपस्थित थे। उन्होंने अधीक्षक को निर्देश दिए गया कि उपरोक्त कमियों को ठीक करा कर एवं अनुपस्थित कर्मचारियों से स्पष्टीकरण प्राप्त कर एक सप्ताह में अवगत करायें।
इसी कड़ी में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लहुआ कला में ताला बंद पाया गया। इस पर मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा घोर नाराजगी व्यक्त करते हुए चिकित्सक एवं कार्मचारियों से स्पष्टीकरण मांगा।
रिपोर्ट-बबलू राय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *