फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। कोतवाली क्षेत्र के खानपुर चितरावल गांव में शनिवार को विवाहिता ने मायके में फंदे पर लटककर जान दे दी। रविवार को सुबह मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। विवाहिता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने पति, ननद समेत चार अन्य के खिलाफ दहेज उत्पीड़न सहित अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज किया है।
खानपुर चितरावल गांव निवासी दशरथ यादव की पुत्री नीरज यादव 28 वर्ष की शादी डेढ़ वर्ष पूर्व दीदारगंज थाना अंतर्गत ग्राम बेला निवासी राम अजोर यादव के पुत्र से हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही दहेज के लिए नीरज यादव को प्रताड़ित किया जाने लगा। विवाहिता वर्तमान समय में मायके में रहती थी। परेशान विवाहिता नीरज यादव रात कमरे में रस्सी का फंदा बनाकर लटक गई। सुबह परिजन उठे तो घटना की जानकारी हुई। सूचना पाकर मौके पर फूलपुर की पुलिस पहुंची और परिजनों से जानकारी ली। पिता दशरथ यादव ने पति, ननद सहित चार अन्य के विरुद्ध दहेज प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज कराया है।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय