शहर की सड़कों पर कई प्रदेशों के कलाकारों ने निकाली रंग यात्रा

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सामाजिक, साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था हुनर संस्थान की ओर से प्रतिभा निकेतन इंटर कॉलेज में आयोजित हुनर रंग महोत्सव अखिल भारतीय नाटक और लोक नृत्य समारोह के चौथे दिन देश भर से आए हुए कलाकारों ने रंग यात्रा निकाली और सड़क को मंच बनाकर विविध प्रस्तुतियां दीं। राष्ट्रीय एकता व अखंडता का संदेश देते हुए यह कलाकार जब नगर की सड़कों पर विभिन्न परिधानांे में निकले तो लगा मानो पूरा भारत नगर की सड़कों पर उतर आया हो। 14 प्रदेशों के कलाकारों में रॉकिंग डांस ग्रुप कैमूर बिहार, महाश्वेता कला केंद्र मैथन झारखंड, सप्तक सोशियो एंड कल्चरल ग्रुप असम, ब्लू एंड ब्राइट टैलेंट अकैडमी उड़ीसा, नटराज यूथ क्लब साहिबगंज झारखंड, तपस्या क्रिएटिव स्कूल आजमगढ़, दीपा अनीता ग्रुप असम, आराधना संस्कृति गोष्टी गोलाघाट असम, शंकर माधव सत्रीय संगीत महाविद्यालय कामरूप असम, 3 ईडियट्स ग्रुप सुल्तानपुर, अन्वेषण थिएटर जाजपुर उड़ीसा, यूनाइटेड सोशल एंड कल्चरल वूमेन फोरम इंफाल मणिपुर के अलावा भदोही, मिर्जापुर के कलाकार शामिल थे। रंगयात्रा का नेतृत्व सुनील दत्त विश्वकर्मा ने किया। रंग यात्रा में ग्राम प्रधान सुनील कुमार मौर्य, संस्थान अध्यक्ष मनोज यादव, हेमंत श्रीवास्तव, गौरव मौर्य, आदित्य, आकाश यादव, राकेश कुमार, कमलेश सोनकर, अभिषेक राय तोशी, सौरव सिंह, राज पासवान, रिमझिम प्रजापति, रिशीता यादव, आस्था दुबे आदि शामिल रहीं।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *