दो थानों की पुलिस ने खाते में वापस कराए 53.950 हजार रुपये

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जिले के दो थानों की पुलिस ने खाते से कटे 53.950 हजार रुपये आवेदकों के खाते में वापस कराकर बड़ी राहत दी है। निजामाबाद थाने में 13 अगस्त को कस्बा निवासी राहुल गौड़ ने खाते से 4,950 रुपये गलती से दूसरे खाते में चले जाने की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत को साइबर हेल्प लाइन के माध्यम से पंजीकृत कराया गया। इसके आधार पर आरक्षी योगेन्द्र यादव द्वारा आवेदक के खाते से कटे पैसे वापस कराने हेतु आवश्यक कार्यवाही की गई। थानाध्यक्ष व साइबर हेल्प डेस्क टीम के एसआइ उमेश सिंह के निर्देशन में बैंक मैनेजर से संपर्क कर कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए योगेन्द्र यादव द्वारा आवेदक के खाते में 4.950 रुपये वापस कराया गया।
इसी क्रम में पवई थाने में 18 नवंबर को प्रिंकेश यादव निवासी ग्राम डेहरी ने शिकायत की थी कि खाते से 49000 रुपये गूगल-पे माध्यम से फ्राड किया गया है। इसके संबंध में साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर फोन कर शिकायत दर्ज कराई गई। जांच में पैसे भिन्न-भिन्न खातों में जाना पाया गया। शिकायत पर विधिक कार्यवाही कराते हुए साइबर हेल्पडेस्क कम्प्यूटर आपरेटर आदेश कुमार द्वारा फ्राड हुए 49000 रुपये विपक्षी के खाते में होल्ड करा दिया गया व पैसे वापस कराने हेतु अन्य अग्रिम कार्यवाही की गई।
जांच के क्रम में कम्प्यूटर आपरेटर आदेश कुमार व महिला आरक्षी अंशिका यादव द्वारा आवेदक के खाते में पूरी रकम वापस कराई गई।
रिपोर्ट-सुबास लाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *