फूलपुर आज़मगढ़ (सृष्टिमीडिया)। विद्युत सरचार्ज माफी व विद्युत उपभोक्ताओं को राहत पहुचाने के लिए चलाए जा रहे अभियान में अधिशासी अभियंता विद्युत सहित समस्त अवर अभियंता उपखण्ड अधिकारी विद्युत व एकाउन्टेंट भी कैम्प लगाकर रजिस्टेशन करने और राजस्व प्राप्ति करने में लगे है।
शनिवार को विद्युत उपखण्ड क्षेत्र अंतर्गत फूलपुर ग्रामीण के अभियन्ता मनीष कुमार द्वारा ग्राम पंचायत वजीराबाद में कैम्प लगाया गया तो तहसील मुख्यालय सुदनीपुर के अभियन्ता द्वारा रेलवे स्टेशन रोड उदपुर में कैम्प लगाया गया वही गद्दोपुरविद्युत सब स्टेशन के अवर अभियंता ओपी गौतम द्वारा ग्राम पंचायत वारी व बरईपुर विद्युत सब स्टेशन के ग्राम पंचायत खैरुद्दीनपुर अलिबक्स में कैम्प लगाया गया कैम्प के साथ अवर अभियन्ताओं ने गांव में विद्युत बकायादारों के खिलाफ भी अभियान चलाया गया जिसमे 162 उपभोक्ताओ के खिलाफ विद्युत विछेदन की कार्यवाही की गयी। 31दिसम्बर अभियान की आखिरी तिथि को देखते हुए उवभोक्ताओं का विद्युत कैम्पो में जमावड़ा होने लगा है। वही विद्युत विच्छेदन के दुर्वासा व दलित बस्ती के ग्रामीण महिला पुरुष उपखण्ड कार्यालय पर अपनी लाइट जुड़वाने के लिए जमे रहे। उपखण्ड अधिकारी विद्युत फूलपुर भूप सिंह ने कहा कि आज तक नेवर पेड़ के उवभोक्ता एक भी बिल जमा नही किये हैं। वास्तव में गरीब है इनके लिए अलग से कैम्प लगाकर जो उचित जितना हो सकता है किया जाएगा। इस अवसर पर अवर अभियंता देवेंद्र सिंह, मनीष कुमार, ओपी गौतम, रूपेश राय, पंकज, आशीष पाल, सन्तोष शमार्, राजकुमार, सिकन्दर, रमाकान्त अंगद आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय