मेंहनगर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। भीम आर्मी भारत एकता मिशन के तत्वाधान में तहसील मुख्यालय पर शनिवार को गृहमंत्री का प्रतीकात्मक पुतला जलाया गया। तत्पश्चात कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार चमन सिंह राणा को ज्ञापन सौंपा।
भीम आर्मी के तत्वावधान में जिला संयोजक एडोकेट शेषनाथ राव की अध्यक्षता में तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। उन्होंने आवाज दो हम एक हैं, अमित शाह मुर्दाबाद का नारा लगाया। वक्ताओं ने कहा कि भारतीय संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव आम्बेडकर के ऊपर जिस तरह से लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह द्वारा टिप्पणी किया गया वह निंदनीय है। इसे लेकर तहसील मुख्यालय पर भीम आर्मी भारत एकता मिशन के तत्वाधान में गृहमंत्री का प्रतीकात्मक पुतला फूंका गया है। उन्होंने मांग किया कि अमित शाह के ऊपर मुकदमा पंजीकृत हो, गृह मंत्री अपने पद से इस्तीफा दें। साथ ही उन्हें देशद्रोही घोषित किया जाए। इस दौरान जिला सचिव रवि राव, सतीश कुमार, विशाल, भरथ, शिवा आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-धीरज तिवारी