फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। समग्र शिक्षा एवं एलिम्को कानपुर के सहयोग से शिक्षा क्षेत्र पवई के कम्पोजिट विद्यालय अंबारी में 160 दिव्यांग बच्चों को 237 कृत्रिम उपकरण वितरण किया गया। इसके पहले पूर्व प्रधानमंत्री डॉ.मनमोहन सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी।
उपकरण वितरण कैंप में खंड शिक्षा अधिकारी अजय तिवारी एवं खंड शिक्षा अधिकारी पवई संतोष कुमार सिंह उपस्थित रहे। उक्त कैंप में पूर्व में जिनका चिन्हिकरण किया गया था उन्हें 14 ट्राई साइकिल, 18 व्हील चेयर, 30 कैलीपर, 29 रोलेटर, 10 एल्बोक्रच, 18 सीपी चेयर, 4 स्मार्ट केन, 7 ब्रेल किट, 2 बौद्धिक दिव्यांग बच्चों को एमएस आईडी किट एवं 44 श्रवण यंत्र, इस प्रकार कुल 160 बच्चों में 237 उपकरण वितरित किया गया। खंड शिक्षाधिकारी पवई संतोष कुमार सिंह ने कहा कि यह बच्चे सामग्री पाकर अपने दैनिक जीवन में शिक्षा को पूर्ण कर सकेंगे और समाज की मुख्य धारा से जुड़ सकेंगे। कहा कि शिक्षा से मुख्य धारा में जोड़ने के लिए बच्चों को विभाग द्वारा सराहनीय प्रयास किया जा रहा है। कार्यक्रम में एलिम्को कानपुर के प्रतिनिधि पिंटू कुमार, कम्पोजिट विद्यालय अंबारी के प्रधानाध्यापक राजेश यादव, दिनेश यादव, मधुसूदन, मो.शाहिद, मीना यादव, किरन, मयंक, भरद्वाज सिंह आदि मौजूद रहे। संचालन संतोष कुमार जिला समन्वयक समेकित शिक्षा ने किया।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय