स्वच्छ भारत मिशन को मुंह चिढ़ा रहा गंदगी का अम्बार

शेयर करे

फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। भारत सरकार द्वारा स्वच्छ भारत मिशन जैसी महत्वाकांक्षी योजना संचालित की जा रही है। जिसमें करोड़ों रुपये ख़र्च हो रहे हैं ताकि गांव से लेकर नगर स्वच्छ रहें। परन्तु अधिकारियों की उदासीनता के कारण इस योजना पलीता लग रहा है। गांव हो या नगर कहीं भी स्वच्छता नहीं दिखाई दे रही है।
फूलपुर ब्लाक क्षेत्र के गांव ब्लाक से 18 से 20 किलोमीटर दूर स्थित हैं। वहां स्वच्छ भारत मिशन योजना में कितनी प्रगति है यह तो दूर की बात है सबसे अहम जिस ग्राम पंचायत में ब्लाक मुख्यालय क्षेत्र पंचायत कार्यालय है उसी गांव में नालियां गंदगी से भरी पड़ी हैं। सड़क के किनारे गंदगी ही गंदगी है। जबकि उदपुर ग्राम पंचायत की सीमा नगर पंचायत की सीमा से सटी हुई है। जिस नाले में गंदगी है वह फूलपुर नगर की सीमा तक जाता है। यह नाला लगभग पन्द्रह बीस वर्ष बनवाया गया था। ये ब्लाक मुख्यालय से निकल कर शबाना आजमी मार्ग होते हुए कुंवर नदी से सटे नाले तक जाता है। जबकि उदपुर ग्राम पंचायत में डाकघर, रेलवे स्टेशन, विद्युत केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पशु चिकित्सालय, जीवन बीमा निगम कार्यालय, वन क्षेत्राधिकारी कार्यालय, ब्लाक मुख्यालय है। इसी गांव के नाले सड़क के किनारे ओवर फ्लो होकर बह रहा है। साफ सफाई का अभाव है। इस संबंध में एडीओ पंचायत फूलपुर राधेश्याम यादव ने बताया कि मेरे सज्ञान में नहीं था, कल स्वयं निरीक्षण कर सफाईं कार्य अपनी उपस्थिति में कराऊंगा।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *