आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। बुधवार को आराजीबाग स्थित विद्यालय के प्रांगण में पारम्परिक परिधान में बच्चों के साथ उनकी माताओं ने रैपवाक प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर उक्त अवसर का आनन्द लिया। इस अवसर पर छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति की।
सर्वप्रथम गणेश-पूजन तथा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर मुख्य अतिथि डा. माधुरी सिंह द्वारा दीप-प्रज्जवलित कर उक्त कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम के अन्त में विद्यालय की प्रधानाचार्या द्वारा समस्त अतिथिगणों का आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया। कार्यक्रम के अन्त में प्रतिभाग लेने वाले समस्त छात्र, छात्राओं को पुरस्कार वितरण किया गया। इस अवसर पर यूसी मिश्रा, अर्चना सिंह, जूरी सदस्य हिना देसाई, पूजा सिंह, पूनम तिवारी, अनीता द्विवेदी, रागिनी बरनवाल एवं विद्यालय की समस्त शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार